Vikram Bhatt Fraud Case: 30 करोड़ घोटाले में विक्रम भट्ट दंपति अरेस्ट, लाया गया उदयपुर | News

  • 9:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

Vikram Bhatt Fraud Case: उदयपुर पुलिस ने मुंबई में एक हाई‑प्रोफ़ाइल ऑपरेशन में निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को गिरफ्तार किया। उन पर उदयपुर‑आधारित डॉक्टर अजय मुर्डिया (इंदिरा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के संस्थापक) से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसमें फिक्शनल बायोपिक के लिए फर्जी बिल और फाइलें बनाकर धन उगाहना शामिल है ¹ ² ³। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फिक्की दस्तावेज़ तैयार कर, नकली वेंडर बिलों के माध्यम से पैसा सिफ़ोन किया और कई फ़िल्म प्रोजेक्ट्स को अधूरे छोड़ दिया। इस केस में पहले भी दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और आगे की जांच में और खुलासे की संभावना है 

संबंधित वीडियो