Viral Video: जमीन में ज‍िंदा दफन हो गए 6 प‍िल्‍ले, बाहर न‍िकाले जाने तक 20 घंटे बैठी रही मां

  • 4:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2025

Sanchore Case: सांचौर में बीते दिन एक मार्मिक वीडियो सामने आया. जब 6 पिल्लों के जमीन में जिंदा दफन होने के बाद उनकी मां गड्ढे के पास करीब 20 घंटे तक बैठी रही. इन पिल्लों को लापरवाही के चलते दफन कर दिया गया. मामला सांचौर नगर परिषद का है, जब जेसीबी ऑपरेटर ने लापरवाही से इन पिल्लों को जमीन में दफना दिया. हवाई पट्टी मैदान में रेत डालकर गड्ढा भरे जाने के बाद पिल्लों की मां मौके पर ही बैठी रहीं और अपने बच्चों के लिए तड़प भी साफ तौर पर नजर आ रही थी. यह देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो पूरा मामला उजागर हुआ. #rajasthan #rajasthannews #sanchore #videoviral #jcbdriverdogpuppiescase

संबंधित वीडियो