SI Shimla Jat Viral Video: पिछले दिनों जोधपुर में पाली-जोधपुर बाईपास पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. यह ट्रक जन्मदिन पार्टी के सामान से भरा हुआ था और किसी वजह से आग लगी और आग तेजी से फैल रही थी. इसी बीच दबंग सब-इंस्पेक्टर (SI) शिमला जाट ने सूझबूझ और हिम्मत का परिचय दिया. #JodhpurTruckFire #SIShimlaJatViralVideo #Viralvideo #Jodhpurpolice #Shimlajatviralvideo