UEM Jaipur: यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, (UEM) जयपुर के शहरी कार्यालय में यूनिवर्सिटी के नवाचारों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. प्रेस वार्ता के दौरान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय को एआईसीटीई LITE कार्यक्रम के तहत देश के शीर्ष 50 संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है. साथ ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआरआईआईए रैंकिंग से मोस्ट प्रॉमिसिंग इंस्टीट्यूशन सर्टिफिकेट का प्राप्तकर्ता भी है और हाल ही में फिनलैंड से फ़ोर्ब की सूचीबद्ध प्रसिद्ध स्टार्टअप कंपनी द्वारा स्मार्ट सोलर सिस्टम के लिए असेंबली लाइन बनाने का एक लाइव प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है. यूईएम, जयपुर ने अपने ही विद्यार्थियों व शिक्षकों के सहयोग से अनेको प्रोजेक्ट बनाये है व नवाचार किया है जिनमे से (राम मंदिर एआर परियोजना) यह सबसे प्रसिद्ध, अयोध्या के राम मंदिर का एक संवर्धित वास्तविकता मॉडल है। यह परियोजना एक उपयोगकर्ता को मंदिर में शारीरिक रूप से उपस्थित हुए बिना, विवरण के साथ मंदिर के अंदर और बाहर देखने की अनुमति देती है. यह उन सभी के लिए है जो शारीरिक रूप से पवित्र स्थान तक नहीं पहुंच सकते हैं, वे एक स्मार्ट डिवाइस और विकसित ऐप के साथ पूरे मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं.