Rajasthan Legislative Assembly: राजस्थान विधानसभा में सियासी हलचल तेज हो गई है। सदन में अनुशासनहीनता और हंगामे के आरोपों के चलते कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत और हाकम अली खान को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन पर जोगाराम पटेल(Jogaram Patel) ने क्या कहा? #jogarampatel #dotasara #rajasthanpolitics #breakingnews #rajasthannews #bjp #congress