Rajasthan News: गुजरात ATS की कार्रवाई में पकड़े गए आतंकियों के राजस्थान कनेक्शन को लेकर जांच अब तेज हो गई है. ATS IG विकास कुमार ने बताया कि गुजरात में पकड़े गए आतंकियों से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों की पड़ताल राजस्थान में भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से बड़े पैमाने पर हथियार और अवैध सामान की तस्करी के ख़िलाफ़ एजेंसियों ने समय-समय पर इस पर प्रभावी कार्रवाई की है. #GujaratATS #ISISArrest #TerrorPlot #RSSOffice #AzadpurMandi #LucknowRSS #DelhiTerrorPlot #NationalSecurity #CounterTerrorism #BreakingNewsIndia #delhiblastnews #delhinews