नए साल के स्वागत के लिए - गोल्डन सिटी जैसलमेर तैयार है...रेत की धोरों पर मनेगा जश्न और लोग अपने साथ सुनहरी यादें ले जाएंगे...इसकी तैयारी प्रशासन ने भी कर ली है...अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाना हो या फिर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी...हर पर्यटन स्थल पर प्रशासन की मुस्तैदी है...पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है. जैसलमेर हाऊस फुल हो चुका है...और क्या कुछ तैयारियां हैं...हमारे संवाददाता श्रीकांत व्यास की ये रिपोर्ट देखिए #Newyear #Newyear2026 #Jaisalmer #rajasthan #LatestNews