Sanwaliya Seth Temple: चित्तौड़गढ़ में स्थित है- श्रीसांवलिया सेठ मंदिर..भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप की पूजा ना सिर्फ राजस्थान में होती है...बल्कि मध्य प्रदेश और गुजरात के व्यापारियों के लिए ये एक प्रमुख तीर्थ स्थल है...भगवान को सेठों का सेठ भी कहा जाता है...और व्यापारी वर्ग भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर मानता है...धार्मिक पर्यटन के विकास से...यहां पर रोजगार के रास्ते भी खुल रहे हैं...चित्तौड़गढ़ से संवाददाता सलमान की ये रिपोर्ट देखिए #rajasthannews #sanwaliyasethji #ndtvrajasthan #sanwaliya #rajasthannews #hindinews