Aravalli Range में अवैध खनन को लेकर Govind Singh Dotasra ने BJP पर लगाए ये बड़े आरोप! Rajasthan News

  • 3:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2025

Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अवैध खनन के खिलाफ सरकार के अवैध खनन के खिलाफ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा "जब इनकी सरकार बनी थी, तब 7 दिन का कार्यक्रम चला था, उसके बाद इनकी बंदी फिक्स हो गई. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ही खान मंत्री भी हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि अधिकारियों का हिस्सा तय हो गया, दूसरा जहां-जहां अवैध माइनिंग हो रही है, वहां बीजेपी के मंत्री और उनके विधायकों का हिस्सा तय हो गया. जो पहले तो एरिया बदल रहे थे और अब अरावली को ही माफियाओं के हवाले कर दिया. #rajasthannews #ndtvrajasthan #aravalihills #politicsnews #congress #bjp

संबंधित वीडियो