Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अवैध खनन के खिलाफ सरकार के अवैध खनन के खिलाफ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा "जब इनकी सरकार बनी थी, तब 7 दिन का कार्यक्रम चला था, उसके बाद इनकी बंदी फिक्स हो गई. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ही खान मंत्री भी हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि अधिकारियों का हिस्सा तय हो गया, दूसरा जहां-जहां अवैध माइनिंग हो रही है, वहां बीजेपी के मंत्री और उनके विधायकों का हिस्सा तय हो गया. जो पहले तो एरिया बदल रहे थे और अब अरावली को ही माफियाओं के हवाले कर दिया. #rajasthannews #ndtvrajasthan #aravalihills #politicsnews #congress #bjp