Bhilwara में खेत में काम कर रहे थे, तभी पीछे से आया Panther और कर दिया हमला, मासूम सहित 3 घायल

  • 4:54
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Panther Attack: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पैंथर के 'आतंक' का मामला सामने आया है। घटना बागोर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी। रविवार शाम एक पैंथर ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। इनमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। घटना खेतों में काम करने के दौरान हुई। तीनों घायलों को बागोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। पैंथर की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। #pantherattack #LATESTNEWS #viralvideos #rajasthan #Bhilwara

संबंधित वीडियो