Rajasthan News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण (Pollution) का एक बड़ा कारण पराली के जलने को माना जाता है. ये पराली (Stubble) मुख्यता हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), और पंजाब (Punjab) से सटे राजस्थान (Rajasthan) के क्षेत्रों में जलती है. पराली की समस्या पर कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं पर अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. ऐसे में पराली का जलना जारी है, NDTV की टीम ने अपने चुनावी दौरे पर राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में पराली से उठते जान लेवा धुंए को अपने कैमरा में कैद किया है. दिखाते हैं NDTV की ये खास रिपोर्ट.