राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने वर्ष 2021-22 में प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालीबाई भील स्कूटी वितरण (Kalibai Bhil Scooty Delivery) और देवनारायण योजना के तहत स्कूटी देने की घोषणा की थी. इसके तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 65 फ़ीसदी और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75% से ऊपर अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया था. इस घोषणा के बाद बांसवाड़ा जिले में पिछले 3 साल से करीब 500 से अधिक छात्राओं को इसका लाभ दिया जाना था. जिसके लिए स्कूटी का आवंटन कर दिया गया. इस कारण लाभार्थी प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी वितरण नहीं किया जा सकता है.जैसे ही सरकार से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी.संबंधित छात्राओं को इसका वितरण कर दिया जाएगा।