Bharatpur Police ने Wanted पर 25 पैसे का क्यों रखा इनाम? सामने आई असल वजह

  • 3:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

Bharatpur News: भरतपुर जिला पुलिस ने एक आपराधिक केस में वांडेट आरोपी पर इनाम घोषित किया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह इनाम कोई हजारों या लाखों रुपये का नहीं है बल्कि महज ’25’ पैसे का है. इनाम की इस राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब चलन में ही नहीं है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘यह अंदर की बात है’. माना जा रहा है कि पुलिस ने इस वांटेड आरोपी पर इनाम की यह राशि उसे उसकी हैसियत बताने के लिए घोषित की है.

संबंधित वीडियो