बीकानेर (Bikaner) के पूगल रोड स्थित कृषि मंडी में किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि संबंधित कंपनी और उसके कर्मचारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक जेठानन्द व्यास ने अधिकारियों को माममले पर जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए. मामले पर किसानों का कहना है कि उनसे अवैध वसूली की जा रही है. जबकि मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.