Ganga Dussehra 2024 Shubh Muhurat: ज्येष्ठ शुक्ल दशमी (Jyeshtha Shukla Dashami) के दिन हस्त नक्षत्र में मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं. इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024) के रूप में मनाया जाता है. गंगा दशहरा पर दान और स्नान का अधिक महत्व है. इस साल गंगा दशहरा रविवार, 16 जून को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के अनुसार, गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने से (Ganga Snan ka Mahatva) करीब दस हजार पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन विष्णुपदी, पुण्यसलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ.