Heart Attack Symptoms: आज विश्व हृदय दिवस है...और आज हम बात करेंगे दिल की सेहत की...लेकिन दिल आजकल दगाबाज हो गया है...बच्चे, जवान और बुजुर्ग...किसी का भी दिल कब दगा दे जाए...कोई कह नहीं सकता...नाचते हुए, खेलते हुए, जिम करते हुए, खाते हुए लोगों को हार्ट अटैक आने के कई मामले आपने बीते सालों में देखे होंगे...आजकल युवाओं में दिल की समस्या तेजी से बढ़ रही है...ऐसे में दिल का खास ख्याल रखना जरूरी है...आज करेंगे इसी पर चर्चा...मेहमानों का खास पैनल हमारे साथ जुड़ेगा...लेकिन उससे पहले नजर कुछ आंकड़ों पर डाल लेते हैं.... #heartattack #worldheartday #breakingnews #ndtvmpcg #healthtips #healthexperts #latestnews