PM Modi के हाथ में बंधी ये घड़ी क्यों है खास? | Rajasthan | Special | Watch | PM Modi Watch Viral

  • 7:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

 

अयोध्या के रामलला में भव्य मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई में बंधी घड़ी पर सभी की नजर रही. ये बेहद ही खास थी. यह घड़ी प्रधानमंत्री मोदी कई महीनों से पहने रहे हैं. अब इसकी वजह सामने आई है. घड़ी भारत की पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर में बनी है. घड़ी बाघ मॉडल की है. यानि साफ है कि प्रधानमंत्री इसके जरिए लोकल फॉर वोकल का संदेश देश को दे रहे हैं. यह घड़ी आत्मनिर्भर भारत की पहचान है.

संबंधित वीडियो