Khatu Shyam Mela 2024: फाल्गुनी एकादशी के मौके पर आज खाटू श्याम जी का मुख्य मेला है.इस खास दिन पर बाबा श्याम डेढ़ करोड़ के नए चांदी के रथ में सवार होकर नगर का दौरा कर रहे हैं. सीकर के खाटू गांव में चल रहे लक्खी मेले का आज 11वां दिन है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. रविवार रात से ही खाटू श्यामजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लाखों की तादाद में भक्त बाबा श्याम के दर्नों के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तैयारियां की है. #KhatuShyamMela2024 #KhatuShyamJi #LakhiMela #RajasthanFestivals #SikarNews #KhatushyamTemple #BabaKhatushyam #HinduFestivals #RajasthanTourism #DevotionalEvents