Mewar में womens का शौर्य प्रदर्शन, आंखों पर पट्टी बांध करती है ये Work !

  • 4:27
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

राजस्थान (rajasthan) का मेवाड़,(Mewar) जिसका नाम आते ही शौर्य, त्याग और बलिदान जैसे शब्द सामने आते हैं. क्योंकि महाराणाओं ने भूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों को लोहा मनवाया. वहीं यहां की क्षत्राणियां के भी ऐसे भी कई उदाहरण है. ऐसा ही शौर्य महिलाओं में पीढ़ी में भी देखने को मिल रहा है. वहीं अब भी उदयपुर की महिलाएं तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रही है. जी हां, अब तक 360 महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूरा कर चुकी है और धार्मिक सहित कई कार्यक्रमों में तलवार का प्रदर्शन भी कर चुकी है. 

संबंधित वीडियो