Women's Day 2024: जब इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है. श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले के एक छोटे से गांव मदेरा (Madera) की रहने वाली रहने वाली उर्मिला धारनिया (Urmila Dharnia) खेती में नवाचार अपनाकर नया पहचान बनाया. NDTV राजस्थान पर देखिए उर्मिला धारनिया के हौसले और प्रेरणा के मिसाल की कहानी...