Women's Day Special: जिंदगी में आप चाहे कितनी ही मुश्किलों से घिरे हों लेकिन आपने किसी काम को पूरा करने की ठान ली है तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता है,ऐसे ही मजबूत जज्बे की मिसाल है राजसमन्द जिले के रहने वाली पैडवुमन भावना पालीवाल । पीरियड्स को लेकर हमारे समाज में कई तरह के धार्मिक आडंबर हैं। पीरियड्स के कारण अक्सर लड़कियों को स्कूल तक छोड़ देना पड़ता है. पीरियड्स के प्रति फैले आडंबरों को दूर करने के लिए 16 वर्षो से पैडवुमन भावंना पालीवाल ने पीरियड पाठशाला, स्त्री स्वाभिमान, रेड डॉट, चुप्पी तोड़ो, मेरी लाडो, ‘हैप्पी टू ब्लीड’, अब पता चलने दो, सहित कई अभियान चलाकर उन्हें शिक्षित और जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. #bhavnapaliwal #women'sday #ranbirdhaliwal #ranbirshaliwalallsong #26januaryspecialsong #BhavnaPaliwal