सालों का इंतजार खत्म, गंगापुर सिटी और महूकलां के बीच बनेगा अंडरपास

Gangapur City Underpass: गंगापुर सिटी के लोगों का सालों का इंतजार खत्म होने वाला है. 40 सालों से यहां के लोग एक अंडरपास (Underpass) का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि गंगापुर सिटी (Gangapur City) और महूकलां के बीच अंडरपास बनेगा. यह अंडरपास इसलिए भी खास है क्योंकि यह 50 गावों को जोड़ेगा. पांच मीटर चौड़ा, चार मीटर ऊंचा होगा, अंडरपास बनने के बाद लोगों को पटरी पार नहीं करनी पड़ेगी.

संबंधित वीडियो

sog_raj_1pm
1:55
दिसंबर 15, 2025 14:35 pm IST