जोधपुर के म्यूजियम में हैं सालों पुराने पत्थर और चट्टान, जानिए इसकी खूबी!

  • 7:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2024
बात जब म्यूजियम (Museum) की आती है तो राजा महाराजाओं के किले और महल के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने वाले म्यूजियम (Museum) का ख्याल मन में आना स्वभाविक है. यूं तो म्यूजियम (Museum) आपने खूब देखें और सुने होंगे लेकिन जोधपुर (Jodhpur) के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University) के भू विज्ञान विभाग में एक अनूठा पत्थरों का म्यूजियम है. जहां लाखों वर्ष पहले के पत्थरों, चट्टानों के साथ ही मिनरल्स और जीवाश्मों को संग्रहित किया है.

संबंधित वीडियो