ढूंढ नदी में नहाने गए युवक डूबे, दो की मौत

  • 2:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

Drowned Dhundh River: जयपुर ग्रामीण के कानोता इलाके से बह रही ढूंढ नदी में बुधवार को नहाने उतरे दो युवक डूब गए।। सूचना पर जयपुर से रेस्कीयू टीम एसडीआरएफ ओर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने दोनों युवकों के शवो को एक घंटे तक पानी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला बाहर, लेकिन वे पहले ही पानी में दम तोड़ चुके थे। लोगों की माने तो वे दोनों युवक वेग से बह रही ढूंढ नदी में स्नान करने उतरे थे। पुलिस ने दोनों युवकों की कानोता के सागर विहार निवासी के रूप में कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। उल्लेखनीय है कि इस नदी में पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है तो कानोता बांध में भी अब कई लोग डूब कर अपनी जान गंवा चुके हैं.

संबंधित वीडियो