RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती 347 सीनियर टीचर के पदों पर होगी. योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
RPSC द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में हिंदी, सोशल साइंस, संस्कृत, साइंस, इंग्लिश और मैथ्स विषयों के कुल 347 पदों पर भर्ती की जायेगी.आवेदन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी. 6 फरवरी से 6 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement No. 14/2023-24 For Sr. Teacher (Sanskrit Edu. Dept.) Comp. Exam - 2024 is available on https://t.co/G8d9jRVmre
— RPSC, Ajmer (@RPSC1) January 31, 2024
इन विषयों के पदों पर होगी भर्ती
RPSC ने 6 विषयों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें संस्कृत के 79, सामाजिक विज्ञान के 65, हिंदी के 39
अंग्रेज़ी के 49, गणित के 68 और विज्ञान के 47 पदों पर भर्ती होगी.