विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में शिक्षकों के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Rajasthan Senior Teacher Recruitment: RPSC ने हिंदी, सोशल साइंस, संस्कृत, साइंस, इंग्लिश और मैथ्स विषयों के लिए सीनियर टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में शिक्षकों के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई
प्रतीकात्मक तस्वीर.

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती 347 सीनियर टीचर के पदों पर होगी. योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 

RPSC द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में हिंदी, सोशल साइंस, संस्कृत, साइंस, इंग्लिश और मैथ्स विषयों के कुल 347 पदों पर भर्ती की जायेगी.आवेदन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी. 6 फरवरी से 6 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

इन विषयों के पदों पर होगी भर्ती 

RPSC ने 6 विषयों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें संस्कृत के 79, सामाजिक विज्ञान के 65, हिंदी के 39
अंग्रेज़ी के 49, गणित के 68 और विज्ञान के 47 पदों पर भर्ती होगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार के इस फैसले से 25 लाख किसान परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close