Rajasthan Ayurved Department Recruitment 2023: राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय (आयुष) ने बंपर वैकेंसी का ऐलान किया है. आयुर्वेद निदेशालय (आयुष), राजस्थान ने राज्य के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में कंपाउंडर्स और नर्स जूनियर ग्रेड की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंक्षित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 नवंबर 2023 तक भरे जा सकते हैं.
Rajasthan Ayurved Department Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, 635 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म
Rajasthan Ayurved Department Recruitment 2023: पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राजस्थान राज्य मेडिकल कॉलेजों के आयुर्वेद विभाग में कंपाउंडर्स और नर्स जूनियर ग्रेड की कुल 942 रिक्तियों को भरना है.
Rajasthan Ayurved Department Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
उम्मीदवारों को आयुर्वेद नर्सिंग में 3-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए या आयुर्वेद नर्सिंग में 4-वर्षीय बी.एससी डिग्री कार्यक्रम पूरा करना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना आवश्यक है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
Rajasthan पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2023 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan Ayurved Department Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान के बाहर के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगातन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को करना होगा.
SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 439 पदों पर निकाली भर्ती
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
'कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड 01/2023' के विज्ञापन पर जाएं.
अब 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें और एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण पूरा करें
एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान कर दें.
अब पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.