RBSE 12th Result: राजस्थान में 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. सोमवार यानी 20 मई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य और कला (साइंस आर्ट्स और कॉमर्स) का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होगा. खास बात है कि इस बार करीब साढ़े आठ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.
8 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा सोमवार को सीनियर सेकेंडरी (12वीं) का रिजल्ट जारी करेंगे. बताया गया है कि इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के परिणाम एक साथ आएंगे. 12वीं के साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा. इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे.
बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परिणाम 20 मई को दोपहर 12.15 बजे जारी किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं. जानकारी दी गई कि इस बार सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा.
छात्र इन स्टेप से देख सकते हैं रिजल्ट
1-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
2- होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
3- वेबसाइट पर सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
4- अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे चेक करें.
राजस्थान में 10वीं सभी विषयों के परीक्षा परिणाम इस महीने के आखिर में जारी किये जा सकते हैं. हालांकि अभी मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण पर है.ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, परिणाम मई के अंतिम और जून के पहले सप्ताह के बीच आने की संभावना है.