विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

भीलवाड़ा की बेटी अश्वनी ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भीलवाड़ा की रहने वाली अश्वनी विश्नोई ने जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर 15 में गोल्ड मेडल जीता है.

भीलवाड़ा की बेटी अश्वनी ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
भीलवाड़ा की बेटी ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा की एक बेटी ने जॉर्डन की अम्मान सिटी में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर 15 में गोल्ड मेडल जीता है. राजस्थान प्रदेश की तरफ से वह पहली अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनी है जिसने किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. रेलवे की तरफ से अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे मदन पहलवान द्वारा स्थापित श्री कृष्ण व्यायामशाला की महिला पहलवान की इस कामयाबी के बाद कुश्ती प्रेमियों में खुशी का माहौल बन गया है.

भीलवाड़ा के जवाहर नगर में रहने वाले मुकेश विश्नोई की बेटी अश्वनी विश्नोई ने जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था. प्रतियोगिता के 62 किलो भार वर्ग मुकाबले में भीलवाड़ा की बेटी अश्वनी विश्नोई ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता.

बता दें कि अश्वनी ने यह मेडल अंडर 15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता है. 15 वर्ष से कम आयु की महिला पलवानों के बीच टूर्नामेंट 13 जुलाई को अम्मान (जॉर्डन) में शुरू हुआ था. अश्वनी ने महिला फ्री स्टाइल कुश्ती टूर्नामेंट में 62 किलोग्राम तक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था. उन्होंने चीनी ताइपिए की ये चेन को (4:0) अंको से हराया था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close