विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

जेपी नड्डा ने भीलवाड़ा रेप और हत्या मामले की जांच के लिए बीजेपी की चार सांसदों की समिति बनाई

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसे कोयले की भट्टी में जलाकर मार डालने की वारदात की नड्डा ने की निंदा

जेपी नड्डा ने भीलवाड़ा रेप और हत्या मामले की जांच के लिए बीजेपी की चार सांसदों की समिति बनाई
भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के गैंगरेप और हत्या के मामले की बीजेपी की महिला सांसदों की समिति जांच करेगी.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसे कोयले की भट्टी में जलाकर मार डालने की घटना की जांच के लिए शुक्रवार को पार्टी की महिला सांसदों की चार सदस्यीय समिति गठित की.

पार्टी ने एक बयान में कहा कि संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे समिति की संयोजक होंगी और अन्य सदस्य रेखा वर्मा, कांता कर्दम और लॉकेट चटर्जी हैं.

बीजेपी ने कहा, ‘‘नड्डा ने घटना की कड़ी निंदा की और विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की.''

पार्टी ने कहा कि समिति घटनास्थल का दौरा करेगी और नड्डा को एक रिपोर्ट सौंपेगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close