Rajasthan News: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले नागौर में भारी मात्रा में मिले विस्फोटक से जुड़े मामले की जांच एनआईए की टीम करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार की शाम अजमेर पहुंची और जहां पर आरोपी सुलेमान खान से नागौर में मिले विस्फोटक को लेकर पूछताछ करेगी. उधर आरोपी सुलेमान की पुलिस हिरासत के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके अस्पताल ले जाया गया.
झाड़ियों के बीच बने घर से मिला था विस्फोटक
जिस घर में सुलेमान विस्फोटक का जखीरा जमा करके रखा था, वह चारों तरफ जंगल, पहाड़ियां और झाड़ियां से घिरा हुआ खेत के बीच बना था. इस जगह पर जाने का एक ही रास्ता है. उसे बड़ी बड़ी दीवारों और तारों से बंद कर रखा है. एक बड़ा गेट रास्ते में है. पुलिस को यहां से रविवार को करीब 9 हजार 550 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है.

हर एंगल से जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियां
इसके साथ ही 9 कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल फ्यूज वायर और दूसरे विस्फोटक डिवाइस भी बरामद किए गए. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में हर मुमकिन एंगल से बड़े पैमाने पर जांच कर रही हैं. बता दें कि यह वहीं विस्फोटक है, जिसका इस्तेमाल पिछली साल 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए हादसे में हुआ था. गणतंत्र दिवस से पहले हुई ये कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता है, लेकिन उसके साथ ही बड़ी चुनौती ये पता करने कि आखिर इतनी भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ यहां क्यों रखे गए थे.
आरोपी सुलेमान पर पहले दर्ज 3 केस
पुलिस की शुरुआती जांच में जांच में सामने आया कि यह विस्फोटक अवैध खनन में सप्लाई करने के लिए रखा गया था. आरोपी सुलेमान खान 58 साल का है, उस पर पहले भी इस तरह के मामले से जुड़े तीन केस दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, वह पहले किसी बलवंत नाम के व्यक्ति के साथ खनन से जुड़ा काम करता था. बाद में लाइसेंस निलंबित होने के बाद अवैध रूप से ये काम करने लगा. पुलिस चार दिन की रिमांड लेकर सुलेमान से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं-
नागौर: 10 टन विस्फोटक बरामदगी केस का आरोपी अचानक बीमार, पूछताछ के बीच अस्पताल पहुंचाया
Banswara News: बहन का घर बसाने की कोशिश भाई को पड़ी महंगी, जीजा ने साले पर किया जानलेवा हमला