विज्ञापन

नागौर: 10 टन विस्फोटक बरामदगी केस का आरोपी अचानक बीमार, पूछताछ के बीच अस्पताल पहुंचाया

राजस्थान के नागौर में अवैध विस्फोटक मामले में पकड़े गए आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई. खेत से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद हुए. 

नागौर: 10 टन विस्फोटक बरामदगी केस का आरोपी अचानक बीमार, पूछताछ के बीच अस्पताल पहुंचाया
नागौर में अवैध विस्फोटक मामले में पकड़े गए आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई.

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में अवैध विस्फोटक मामले में गिरफ्तार सुलैमान खान की पुलिस हिरासत के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. पूछताछ के बीच वह बेहोश हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई. तुरंत उसे थांवला अस्पताल ले जाया गया. जांच में उसका बीपी काफी हाई पाया गया.

डॉक्टरों ने हालत देखते हुए पहले अजमेर रेफर किया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अस्पताल पहुंचीं. पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य स्थिर होने पर फिर से पूछताछ की जाएगी.

खेत से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक

गिरफ्तारी से पहले जिला स्पेशल टीम और थांवला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से बड़ी खेप बरामद की थी. खेत से करीब 9550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर और फ्यूज वायर जब्त किए गए.

शुरुआती जांच में पता चला कि यह सामग्री अवैध खनन और ब्लास्टिंग में काम आ रही थी. पुलिस का दावा है कि आरोपी रात के समय खनन माफियाओं को सप्लाई करता था. इस बरामदगी को जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

पुराना रिकॉर्ड और बड़ा नेटवर्क

जांच में सामने आया कि सुलैमान खान पहले लाइसेंस प्राप्त विस्फोटक मैगजीन चलाता था और तकनीकी जानकारी रखता है. लाइसेंस खत्म होने के बाद उसने अवैध रास्ता अपनाया. उसके खिलाफ 2014 और 2020 में भी विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुके हैं. उसका ठिकाना भैरंदा और हरसौर के बीच का जंगली इलाका बताया जा रहा है.

एजेंसियां नेटवर्क खंगालने में जुटीं

फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही हैं. आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए NDTV के रिपोर्टर को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close