
महिला अपराधी पुलिस को खूब छका रही है. आखिर थक हार कर पुलिस ने आरोपी को पकड़वाने वालों के लिए 20 हजार का इनाम रखा है. देश प्रदेश पर देश भर में बीते 7 दिन तक सुर्खियों में रहे भीलवाड़ा भट्टी कांड में फरार महिला पुलिस के लिए नया सर दर्द साबित हो रही है. मामले में अब तक नौ लोगों को पकड़ पीठ थपथपाने वाली पुलिस के लिए एक महिला को पकड़ना मुश्किल लग रही है. सब तरफ हाथ पांव मारने के बाद घटना के एक सप्ताह बाद भी शातिर महिला अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. आखिर ज़िला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने फरार महिला महिला को पकड़ने के लिए 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि अब तक मामले में 9 लोग पकड़े जा चुके है. 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 2 बाल अपचारी है. गिरफ्तार 7 लोगों का पहले 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. वापस रिमांड समाप्त होने पर कल शाम को पुनः कोर्ट में पेश किया. जंहा से कोर्ट ने उन्हें फिर रिमांड पर भेज दिया है.
घटनास्थल की तस्वीर (भीलवाड़ा भट्टी कांड)

पुलिस नाबालिग की भी है तलाश
अब तक सात लोगों की हुई गिफ्तारी
कोटड़ी डिप्टी श्यामसुंदर विश्नोई बताया कि दरिंदों ने नाबालिग से गैंगरेप कर कोयला भट्टी में जला दिया था. महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 25 वर्षीय रंगलाल कालबेलिया, 35 वर्षीय अमर नाथ, 21 वर्षीय रंगलाल कालबेलिया 20 वर्षीय प्रभु कालबेलिया, 30 वर्षीय श्रवण कालबेलिया, 40 वर्षीय गंगाराम कालबेलिया, 25 वर्षीय कालु कालबेलिया को गिरफ्तार किया गया.