विज्ञापन

आज कांग्रेस की अहम बैठक, राजस्थान में पंचायत चुनाव, सरकार को घेरने समेत कई मुद्दों पर दिल्ली में बनेगी रणनीति

बैठक में राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक हालात, जिला और ब्लॉक स्तर पर मजबूती के अलावा आगामी निकाय-पंचायत चुनावों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

आज कांग्रेस की अहम बैठक, राजस्थान में पंचायत चुनाव, सरकार को घेरने समेत कई मुद्दों पर दिल्ली में बनेगी रणनीति
फाइल फोटो

Congress meeting in Delhi: दिल्ली में आज (29 जनवरी) कांग्रेस की बड़ी संगठनात्मक बैठक होगी. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बैठक में उपस्थिति रहेंगे. बैठक में राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहेंगे. बजट सत्र में मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस का स्टैंड और राजस्थान विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति पर भी विचार संभव है. बैठक में राजस्थान के शेष 5 ज़िलों के जिलाध्यक्षों के नामों को भी हरी झंडी मिल सकती है.

प्रदेश की राजनीतिक परिस्थियों पर होगा मंथन

सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन से जुड़े मुद्दे होंगे. राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक हालात, जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आंतरिक समन्वय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. हालिया राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी रणनीति को लेकर भी मंथन होने की संभावना है.

पंचायत चुनाव भी हो सकती है चर्चा

बैठक में यह भी समीक्षा की जा सकती है कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत कैसे किया जाए और संगठन में जिम्मेदारियों का बेहतर तालमेल कैसे स्थापित हो. आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भी राजस्थान में तैयारी चल रही है. इसे लेकर कांग्रेस भी स्थानीय स्तर पर रणनीति तैयार कर रही है. संभावना है कि दिल्ली में होने वाली बैठक में निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो.

यह भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' में 48 फीसदी क्लेम खारिज, SMS समेत 28 सरकारी हॉस्पिटलों को नोटिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close