Budget Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. यह उनका आठवां बजट है. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी. अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. जो पहले 3 लाख रूपये था.
Making it Easier for MSMEs to get Loans
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2025
➡️ Credit guarantee cover for #MSMEs to be significantly enhanced
➡️ Customized Credit Cards for Micro Enterprises to be introduced#ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 #UnionBudget2025 pic.twitter.com/o25kB5rGXh
इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए तोहफों का पिटारा खोल दिया है. उन्होंने किसानों को लेकर और भी कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने अधिक उपज वाले बीजों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि कपास उत्पादन के लिए 5 साल का मिशन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ईईजेड में मत्स्य पालन के सतत उपयोग के लिए एक परियोजना पेश करने की भी बात कही.
बिहार को मिलेगा फूड टेक्नोलॉजी पार्क
इसके अलावा बिहार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की सौगात दी गई है. साथ ही डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इसके अलावा यूरिया प्लांट खोलने का ऐलान किया है. इससे किसानों को कम दर पर यूरिया मिल सकता है. इसके अलावा बिहार के लिए बजट में मखाना की खेती पर भी फोकस रखा उन्होंने इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन करेंगे जिससे की खेती में मदद मिलेगी. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.