विज्ञापन

शिक्षक दिवस पर बोले गौतम अदाणी, 'भविष्य डिजिटल का है और इसका नेतृत्व भारत के हाथ में'

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित जय हिंद कॉलेज में शिक्षक दिवस के मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने संबोधित किया. जिसमें कारोबार और चुनौती को लेकर कई बातें कही.

शिक्षक दिवस पर बोले गौतम अदाणी, 'भविष्य डिजिटल का है और इसका नेतृत्व भारत के हाथ में'
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन- गौतम अदाणी

Gautam Adani: पूरा देश 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहा है. इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित जय हिंद कॉलेज में अपना संबोधन दिया. आयोजित कार्यक्रम का थीम था "Breaking Boundaries: The Power of Passion and Unconventional Paths to Success". गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में इसी थीम पर अपने शब्द कहे. जिसमें कारोबार और चुनौती को लेकर कई बातें कही. उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में बड़े भाई के साथ कारोबार करना शुरू किया और तभी उन्होंने भारत में कारोबार की चुनौती को समझ गए थे.

भारत करेगा डिजिटल का नेतृत्व

गौतम अदाणी ने कहा भारत डिजिटल क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है. उन्होंने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया की सराहना करते हुए कहा, दुनिया को हमारे डिजिटल स्ट्रक्चर से जलन की भावना हो सकती है. क्योंकि आगे भविष्य डिजिटल का है और इसका नेतृत्व भारत के हाथ में है.

अहमदाबाद छोड़ क्यों गए मुंबई

गौतम अदाणी ने कहा, मैंने 16 साल की उम्र में पहली बार बाउंड्री तोड़ी थी, जब अहमदाबाद में पढ़ाई छोड़कर मैं मुंबई आ गया. इस बारे में काफी लोग पूछते हैं कि आखिर मैं अहमदाबाद छोड़ मुंबई क्यों आ गया.

मुंबई मेरा कारोबार का ट्रेनिंग सेंटर है, जहां मैंने बड़ी सोच रखना सीखा. 19 साल की उम्र में बड़े भाई के साथ कारोबार शुरू किया तभी मुझे भारत में बिजनेस की चुनौती समझ आ गई.- गौतम अदाणी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन

बड़ी बाउंड्री तोड़ने से ही प्रतियोगिता होगी कम

गौतम अदाणी ने कहा, आप जो सपना देखते हैं उसी सपने को साकार करना चाहते हैं. ऐसे में जितनी बड़ी बाउंड्री आप तोड़ेंगे, प्रतियोगिता उतनी ही कम होती जाती है. उन्होंने कहा, मौजूदा परिस्थितियों की आलोचना करना आसान है, लेकिन इसे सुधारना उतना ही कठिन है. लेकिन जो इन कठिनाइयों को पार करता है कामयाबी उसे ही मिलती है.

अलग-अलग लोगों के कामयाबी के नुस्खे अलग-अलग होते हैं. मेरे लिए कामयाबी का एक ही नुस्खा है. ' जुनून और अलग राह पर चलने की ताकत ही मेरी कामयाबी का नुस्खा है.'- गौतम अदाणी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन

खराब दौर में हमने किया अच्छा कारोबार

गौतम अदाणी ने हिंडनबर्ग रिसर्च के मामले पर कहा कि जब वित्तीय हमले हुए तब हमने अपना जज्बा दिखाया. यह दोतरफा वार था जिसका मकसद था कि हमें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन इसी खराब दौर में हमने अच्छा कारोबार किया. हमने जो रिकॉर्ड बनाया वह हमारी क्षमता का संकेत साबित हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारे कदमों को सराहा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में निवेशकों को मिला भजनलाल शर्मा का आमंत्रण, 4.5 लाख करोड़ का MOU हुआ साइन
शिक्षक दिवस पर बोले गौतम अदाणी, 'भविष्य डिजिटल का है और इसका नेतृत्व भारत के हाथ में'
Rajasthan Gold Price Record on 775000 know the price of 22 carat and 18 carat gold
Next Article
Latest Gold Price: राजस्थान में शुद्ध सोने की कीमत 77500 रुपये के पार पहुंचा, जानें 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव
Close