विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

LPG Price Hike: बजट से पहले राजस्थान में बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, अब आपको चुकाने होंगे इतने रुपये

LPG Cylinder Price in Rajasthan: आपको बता दें कि राजस्थान सरकार गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी देती है जो ग्राहकों के सीधा बैंक खाते में जमा होती है. शुरुआत में लोगों को पूरा पैसा ही गैस कंपनियों को देना होता है.

LPG Price Hike: बजट से पहले राजस्थान में बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, अब आपको चुकाने होंगे इतने रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में देश का अंतरिम बजट (Union Budget 2024-25) पेश करने वाली हैं. लेकिन इससे पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है. राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. गुरुवार सुबह जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, 19 किलो वाला कर्मिशल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 14 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

देखें आपके शहर में क्या दाम?

नई रेट लिस्ट पर गौर करें तो अब 19 किलो वाला कर्मिशल गैस सिलेंडर झालावाड़ में 1843.50 रुपये, झुंझुनूं में 1826.50 रुपये, जोधपुर में 1804.00 रुपये, जोधपुर ग्रामीण 1804.00 रुपये, करौली में 1828.00 रुपये, केकड़ी में 1744.50 रुपये, खैरथल-तिजारा में 1828.00 रुपये, कोटा में 1834.00 रुपये, कोटपूतली-बहरोड़ में 1824.50 रुपये, नागौर में 1855.50 रुपये, नीम का थाना 1825.50 रुपये, पाली में 1810.00 रुपये, फलोदी में 1830.50 रुपये, प्रतापगढ़ में 1907.50 रुपये, राजसमंद में 1888.50 रुपये, सलूंबर में 1882.00 रुपये, सांचौर में 1839.50 रुपये, सवाईमाधोपुर में 1826.50 रुपये, शाहपुरा में 1762.00 रुपये, सीकर में 1797.00 रुपये, सिरोही में 1797.00 रुपये, टोंक में 1811.00 रुपये, उदयपुर में 1869.00 रुपये में मिलेगा.

जयपुर में कितनी कीमत?

इसी तरह अजमेर में 1744.50 रुपये,  अलवर में 1829.00 रुपये, बांसवाड़ा में 1869.00 रुपये, बारां में 1833.50 रुपये, बाड़मेर में 1838.00 रुपये, ब्यावर में 1747 रुपये, भरतपुर में 1814.50 रुपये, भीलवाड़ा में 1780 रुपये, बीकानेर में 1827 रुपये, बूंदी में 1834 रुपये, चित्तौड़गढ़ में 1888 रुपये, चूरू में 1855.50 रुपये, दौसा में 1796 रुपये, डीग में 1822.50 रुपये, धौलपुर में 1827 रुपये, डीडवाना में 1825.50 रुपये, डूडू में 1808.50 रुपये, डूंगरपुर में 1898 रुपये, गंगानगर में 1857.50 रुपये, गंगापुर सिटी में 1811 रुपये, हनुमानगढ़ में 1855.50 रुपये, जयपुर में 1792 रुपये, जयपुर ग्रामीण में 1792 रुपये, जैसमेर में 1830.50 रुपये, जालौर में 1842.50 रुपये चुकाने होंगे.

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी देती है जो ग्राहकों के सीधा बैंक खाते में जमा होती है. शुरुआत में लोगों को पूरा पैसा ही गैस कंपनियों को देना होता है. 

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close