विज्ञापन

Rising Rajasthan Summit: OYO हर 2-3 दिन में राजस्थान में खोल रहा नया होटल, रितेश अग्रवाल बोले- 'फॉरेन ट्रेड के लिए यहीं बनाएंगे बैक ऑफिस'

ओयो के सीईओ ने आगे कहा, 'सर्दियों का मौसम पर्यटन व्यवसाय के लिए पिछले 10 वर्षों में सबसे अच्छा रहने वाला है. कोविड के बाद लोग अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं और होटल उद्योग तब से साल-दर-साल 100 प्रतिशत की वृद्धि देख रहा है.'

Rising Rajasthan Summit: OYO हर 2-3 दिन में राजस्थान में खोल रहा नया होटल, रितेश अग्रवाल बोले- 'फॉरेन ट्रेड के लिए यहीं बनाएंगे बैक ऑफिस'

Rajasthan News: ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) राजस्थान में हर 2-3 दिन में एक नया होटल खोल रहा है और अपने विदेशी कारोबार को समर्थन देने के लिए राज्य में एक बैक ऑफिस स्थापित करने की योजना बना रहा है. कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने मंगलवार को यह जानकारी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Summit) में साझा की. 

'फॉरेन ट्रेड के लिए बनाएंगे बैक ऑफिस'

रितेश अग्रवाल ने आगे कहा, 'पूरे भारत में हर दिन करीब 1 लाख ग्राहक OYO होटल बुक करते हैं और विदेशों में भी लगभग इतने ही ग्राहक हर रोज OYO होटल में रुकते हैं. हम हर 2-3 दिन में एक नया होटल खोल रहे हैं. हमें विदेशों से बहुत सारा कारोबार मिलता है. हम राजस्थान में विदेशी कारोबार का एक बैक ऑफिस स्थापित कर रहे हैं क्योंकि हमें तकनीकी, वित्त आदि के लिए अच्छी प्रतिभाएं मिल रही हैं.'

'10 साल में सबसे अच्छा रहेगा विंटर टूरिज्म'

ओयो के सीईओ ने आगे कहा, 'सर्दियों का मौसम पर्यटन व्यवसाय के लिए पिछले 10 वर्षों में सबसे अच्छा रहने वाला है. कोविड के बाद लोग अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं और होटल उद्योग तब से साल-दर-साल 100 प्रतिशत की वृद्धि देख रहा है.' बताते चलें कि ओयो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का प्रोफिट किया है. रितेश अग्रवाल ने 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित एक टाउनहॉल में इसकी जानकारी साझा की थी.

राइजिंग राजस्थान समिट का आज आखिरी दिन

बताते चलें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 दिसंबर को शुरू हुआ था. 11 दिसंबर यानी आज इसका आखिरी दिन है. इस सम्मेलन से पहले राजस्थान सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन किए हैं. इसके अलावा समिट में 34 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है. एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन तीसरे दिन रखा गया है जिसमें इस क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों व तैयारी पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण 'राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो' भी है.

ये भी पढ़ें:- राइजिंग राजस्थान समिट का आखिरी दिन, MSME पर होगा आज का सेशन; जयपुर आएंगी निर्मला सीतारमण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close