विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 02, 2023

चूरू : 70 वर्षीय वृद्धा की गला रेत कर निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीणों और परिवार जनों ने शव को उठाने नहीं दिया तथा 4 घंटे तक कसमकस चलती रही. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला को शांत किया गया है.

Read Time: 2 min
चूरू : 70 वर्षीय वृद्धा की गला रेत कर निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

राजस्थान के चूरु जिले में महिलाओं संघ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चूरु जिले के सादुलपुर तहसील से सामने आए हैं, यहां पर 70 वर्षीय वृद्धा की रंजीत को लेकर गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार सादुलपुर तहसील के सिधमुख थाना अंतर्गत आने वाले निकटवर्ती गांव ढिगारला में गत रात्री को घर में सो रही 70 वर्षीया वेदकोर की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या की. जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को लगी तहसील क्षेत्र में सनसनी फैल गई और हत्या के बाद ग्रामीणों आक्रोश बढ़ गया.

परिजनों की ओर से हत्या का आरोप गांव के ही कुछ नामजद लोगों के खिलाफ लगाया जा रहा है. वृद्ध महिला की हत्या की सूचना मिलने पर गांव में शोक तथा रोष नजर आया व भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि एक महीने पहले पुलिस को लिखित में परिवाद दिया गया था. नामजद एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. पहले भी आरोपियों ने रंजिश के कारण कुंड के पानी में जहर मिला दिया था, वह पानी संबंधित परिवार के सदस्यों ने पिया तो उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

आरोप यह है कि उस मामले को पुलिस ने रफा-दफा करने का प्रयास किया है, यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज यह नृशंस हत्याकांड नहीं होता. ग्रामीणों के रोष तथा हालातों को देते हुए राजगढ़ के एएसपी अशोक बुटालिया, डीएसपी इस्लाम खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

आक्रोशित ग्रामीणों और परिवार जनों ने शव को उठाने नहीं दिया तथा 4 घंटे तक कसमकस चलती रही. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला को शांत किया गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close