Olympic Dress Controversy: ओलंपिक के दूसरे दिन जहां एक तरफ शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय दल की ड्रेस को लेकर भी एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. और सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. चलिए आपको विवाद के बारे में बता देते हैं. दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस को लेकर इसके डिजायनर तरुन तहिलियानी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
ज्यादातर लोग इस बात से दुखी हैं कि इतने बड़े इवेंट में भारतीय परिधानों को दुनिया के सामने शोकेस करने के मौके को गंवा दिया गया. यूजर्स इस बात को लेकर भी तरुण तहिलियानी को कोस रहे हैं कि उन्होंने अपने ब्रांड का लोगो भी इस ड्रेस में लगा दिया, जिससे उनकी कंपनी का प्रचार हो.
India has the most diverse culture with amazing traditional dress representing each region, yet the #Olympics uniform of #India is the most hedious one. The worst taste in fashion whoever designed it. pic.twitter.com/eCJJWaTpHW
— Yash Desai (@desai_yas) July 26, 2024
अपने डिजाइन से खुश हैं तरुण तहिलियानी
अब इस मामले को बढ़ता देख तरुण तहिलियानी ने NDTV से बातचीत करने हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो कोई लोगो नहीं है. बॉर्डर पर बस एक सिंबल बना हुआ था. जब आप कोई फोटो देखते हैं तो आप उस पर ध्यान भी नहीं देते. हमने इसकी जगह पहले भारतीय ध्वज लगाया था, लेकिन हमें बताया गया कि इसका उपयोग नहीं किया जा सकता. हमने IOC के दिशा-निर्देशों का पालन किया और आखिरी मिनट में कई चीजें बदल गईं. मैं अपने डिजाइन से खुश हूं.
Not only has Tarun Tahiliani designed this dress which a lot of people are disliking, he has also put the logo of TASVA on the borders of the dress.
— Shubhendu (@BBTheorist) July 27, 2024
TASVA is a collaborative label of Tarun Tahiliani and Aditya Birla Group set up in 2021. pic.twitter.com/sUZJ1aQXaa
भारतीय ओलंपिक संघ ने साध चुप्पी
भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर डिजायनर को जमकर कोस रहे हैं. यहां तक की लोग श्रीलंका और हैती की टीमों के ड्रेस को भी भारतीय ड्रेस से बेहतर बता रहे हैं. वहीं कुछ ये भी कह रहे हैं श्रीलंका और हैती तक के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर डिजायन कपड़े पहने. तो वहीं कुछ लोग 2014 और इस बार के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेस की तुलना कर बेकार बता रहे हैं. हालांकि इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ ने चुप्पी साध रखी रखी है. फिलहाल आईओए ने भी इस मामले कोई सफाई नहीं पेश की है.
ये भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर से जयपुर के SMS अस्पताल लाया हार्ट, 34 वर्षीय महिला को किया ट्रांसप्लांट