South Africa vs India 1st Test: टी-20 और वनडे के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट की जंग शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला मंगलवार को सेंचुरियन में शुरू हुआ. पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के नाम रहा. हालांकि भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की लाज बचाई. बारिश प्रभावित पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत 8 विकेट पर 208 रना बना चुका है. केएल राहुल 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे हैं. बुधवार को उनकी बैटिंग पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
पहले दिन अनुभवी कैगिसो रबाडा ने घातक बॉलिंग की. रबाडा ने 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए. रबाडा की शानदार गेंदबाजी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक भारत के 208 रन तक आठ विकेट चटका दिये.
उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज (शून्य) मौजूद थे. राहुल ने भारतीय टीम के पिछले दौरे (2021) पर इस मैदान पर पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ा था. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं.
रबाडा ने पांच विकेट चटकाए
रबाडा ने लंबे समय तक ऑफ स्टंप के बाहर मुश्किल लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने अब तब 17 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिये है जो भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लंच और चाय के विश्राम के बीच भारत ने चार विकेट गंवाये और यह चारों सफलता रबाडा के नाम रही. उन्होंने रोहित शर्मा (5) , विराट कोहली (38) और श्रेयस अय्यर (31) को आउट किया.
उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (8) और कुछ आक्रामक शॉट लगाने वाले शारदुल ठाकुर (24) का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया.
राहुल की बैंटिग में अटैक और डिफेंस का दिखा मिश्रण
राहुल ने एक छोर से विकेटों के पतन के बीच सूझबूझ से बल्लेबाजी की. उनकी पारी में आक्रमण और धैर्य का शानदार मिश्रण दिखा. जब कोहली पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 107 रन था. राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अब तब 101 रन जोड़ लिये हैं.
राहुल ने इस दौरान शारदुल के साथ सातवें विकेट के लिए 43, जसप्रीत बुमराह (01) के साथ आठवें विकेट के लिए 27 और सिराज (01) के साथ नौवें विकेट के लिए 17 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. चाय के विश्राम के बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और नांद्रे बर्गर (50 रन पर दो विकेट) के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का के साथ अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी के खिलाफ भी लगातार दो चौके जड़े.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल रहे. भारतीय टीम ने पहले घंटे (12 ओवर के अंदर) में 24 रन तक रोहित , यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) के विकेट गंवा दिये.
रबाडा ने नयी गेंद से ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया। रोहित उनकी शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पदार्पण कर रहे बर्गर को लांग लेग पर कैच थमा बैठे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर ने इसके बाद जायसवाल और गिल को चलता किया.
दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्ररक्षकों ने इसके बाद लगातार ओवरों में रबाडा की गेंद पर अय्यर जबकि बर्गर की गेंद पर कोहली का आसान कैच टपकाया। मार्को यानसन (52 रन पर एक विकेट) ने प्वाइंट पर अय्यर का कैच टपकाया जबकि टोनी डी जोरजी ने कोहली को चार रन के स्कोर पर स्क्वायर लेग पर आसान कैच छोड़कर जीवनदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़ कर मैच में भारत की वापसी करायी.
रोहित हर प्रारूप में पुल शॉट खेलना चाहते हैं और बावुमा ने भारतीय कप्तान के खिलाफ शुरू से लांग लेग पर क्षेत्ररक्षक तैनात किया था। रबाडा ने शुरुआती ओवरों में ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने के बाद रोहित को शॉर्ट गेंद डाली और वह इस गेंदबाज की चाल में फंस गये। बर्गर ने सीमा रेखा से 10 मीटर अंदर उनका आसान कैच पकड़ा.
युवा बल्लेबाज जायसवाल ने ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को विकेटकीपर के लिए छोड़कर समझदारी दिखाई और इस दौरान रबाडा और बर्गर के खिलाफ चौका भी जड़ा। वह हालांकि बर्गर की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर काइल वेरिन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
बर्गर ने इसके बाद गिल को शरीर के आस-पास गेंदबाजी कर परेशान किया. उन्होंने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को ढीले हाथों से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गयी और वेरिन को विकेट के पीछे मुश्किल कैच पकड़ लिया.
कोहली ने 64 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि अय्यर ने 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. चोट के कारण बावुमा मैदान से बाहर हैं और उनकी जगह अपनी आखिरी टेस्ट श्रृंखला खेल रहे डीन एल्गर मैदान में टीम का नेतृत्व कर रहे है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसन पर लगाए गए विराट कोहली के ड्राइव को रोकने के प्रयास में बावुमा चोटिल हो गए और उन्हें 20वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा.
रविंद्र जडेजा पीठ में जकड़न के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे.अश्विन भारतीय टीम में स्पिनर की जिम्मेदारी निभाएंगे. भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए भी तेज गेंदबाज बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम पदार्पण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, अश्विन बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब