World Test Championship News: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को इतिहास रच दिया है. टीम ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर दो विकेट से रोमांचक जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार प्रवेश किया है. दक्षिण अफ्रीका की जीत का मतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही अब फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा. अब भारत के पास फाइनल में प्रवेश का आखिरी मौका है. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से दोनों टेस्ट जीत जाता है तो ऊसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
यही भारतीय क्रिकेट टीम ने यक भी टेस्ट हारा या ड्रॉ किया तो एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी और भारत चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा. सेंचुरियन में मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका को 99वें के स्कोर 8वां झटका लगा था और इस दौरान लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगी. लेकिन रबाडा अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया-भारत में से एक जाएगा फाइनल में
सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत से पहले, दक्षिण अफ्रीका अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टैंडिंग में शीर्ष पर था. पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने सुनिश्चित किया कि वे अपने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष दो में रहेंगे. घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज पहले ही डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में शीर्ष पर थे.
चल रहे चक्र में 11 टेस्ट खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सात जीत और 66.67 अंक प्रतिशत हासिल किए हैं. वहीं अभी भारत के पास 55.88 अंक हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास 89.89 जिससे साफ होता है कि कोई एक टीम ही एसी होगी जो अब फाइनल में जा पाएगी क्योंकि अब अब जो टीम मैच जीतेगी उसके ही अंक बढ़ेंगे और वह फाइनल में जाएगी.
सभी को पछाड़ कर दक्षिण अफ्रीका पहुंची पहले स्थान पर
तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने धीमी ओवर गति के कारण किसी भी अंक की कटौती को छोड़कर, फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका को पछाड़ दिया. सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.
तेज गेंदबाज डेन पैटरसन (5-61) और डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश (4-63) ने पहले दिन मेहमान टीम को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान के वापसी के बावजूद, एडेन मार्करम और कॉर्बिन बॉश ने प्रोटियाज को पहली पारी में 90 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद की.
यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पाई पाई के मोहताज, 15 हजार रुपए नहीं चुकाने की वजह से दुकादार ने नहीं दिया फोन