![Rajasthan: नवजात बच्चे के सिर को लेकर घूम रहा था कुत्ता, इलाके में मची सनसनी; धड़ ढूंढने में जुटी पुलिस Rajasthan: नवजात बच्चे के सिर को लेकर घूम रहा था कुत्ता, इलाके में मची सनसनी; धड़ ढूंढने में जुटी पुलिस](https://c.ndtvimg.com/2025-02/537sj3ko_rajasthan_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Head of a newborn baby found in Deeg: डीग में नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात बच्चे के सिर को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है. गली-मोहल्ले के आपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसका पता लगाया जा रहा है कि यह नवजात बच्चे का सिर कुत्ता कहां से उठाकर लाया.
कुत्ते के मुंह से छुड़ाया सिर
नगर कस्बे के पटवा गली के लोगों ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे गली में एक आवारा कुत्ता नवजात बच्चे के सिर को अपने मुंह में भरकर घूम रहा था. जहां लोगों ने आवारा कुत्ते से नवजात बच्चे के सिर को छुड़ाया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया.
संभवतः 12 घंटे के भीतर ही जन्मा था बच्चा
नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि यह बच्चा 12 घंटे के भीतर ही जन्मा था. हमने बच्चे के सिर से सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेज दिए हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर धड़ मिल जाता तो इसके बारे में कन्फर्म करना आसान होता.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
नगर थाना अधिकारी रामभरोशी ने बताया, "इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. ताकि बच्चे के धड़ की तलाश की जा रही हैं. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नवजात बच्चे के सिर को आवारा कुत्ता लाया है या कोई इसको यहां फेंक कर चला गया है."
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत जली, कंट्रोल में लगे 5 से ज्यादा घंटे