Baran ACB News: राजस्थान के बारां में एक कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है. केस जिले के बापचा थाने का है, जहां आरोपी कांस्टेबल ने जुआ और सट्टे की शिकायत करने वाले व्यक्ति के भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें छोड़ने के बदले 1000 रुपये की रिश्वत मांगी.
कांस्टेबल की चालाकी और ACB की गिरफ्त से हुए दूर
एसीबी बारां के एएसपी कालूराम वर्मा के निर्देशन में डीएसपी प्रेमचंद मीणा ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया. जांच के दौरान रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाई गई. जैसे ही एसीबी ने हवलदार को पकड़ने का जाल बिछाया, कांस्टेबल को भनक लग गई.उसने परिवादी का मोबाइल लेकर कॉल डिटेल चेक की, जहां उसे एसीबी का हेल्पलाइन नंबर दिख गया.
मामला खुलते ही कांस्टेबल रिश्वत लेने से मुकर गया और मौके से फरार हो गया.
क्या था मामला
मामले की जानकारी देते हुए ACB बारां ने बताया कि 1 सितंबर को गोदिया चारण गांव के देवेंद्र मीणा ने ACB चौकी बारां में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसके घर के पास स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ और सट्टा खेलते हैं. उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. बापचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस ने शिकायतकर्ता देवेंद्र के भाइयों को ही उनके घर से उठा लिया और थाने ले गई. वहां पूरी रात उनके साथ मारपीट की. साथ ही, जेल न भेजने के लिए एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
आगे की कार्रवाई
एसीबी ने सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कांस्टेबल चेतनराम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की आगे की जांच एसीबी कोटा के सीआई पृथ्वीराज मीणा को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: एक महीने से गई थी पीहर, ससुराल लौटी श्वेता ने मासूम बेटे के सामने सल्फास खाकर किया सुसाइड
Report: Arjun Arvind