
Jaipur Crime News: जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गुजराती गैंग का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई में रामकेश योगी और उसकी पत्नी जया परमार उर्फ जया अरविंद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया है. आरोपी सुनसान रास्तों पर महिलाओं को निशाना बनाकर चलते ऑटो से झपट्टा मारकर चेन छीनकर ले जाते थे. इस कार्रवाई में धर्मी मीणा और विष्णु सिंह की प्रमुख भूमिका रही.
बांसवाड़ा और दौसा के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार रामकेश योगी मूलतः बालाछेड़ी (दौसा) का रहने वाला है निवासी है और पेशे से ऑटो चालक है. उसकी पत्नी जया परमार उर्फ जया अरविंद बांसवाड़ा की रहने वाली है. दोनों ने मिलकर ऑटो में सवारी बनाकर महिलाओं की चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गैंग के सदस्य सुनसान रास्तों में ऑटो स्टैंड से महिला सवारियों को बैठा लेते थे. उसके बाद बीच रास्ते में चलते ऑटो से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे. बाद में ऑटो को लावारिस छोड़कर फरार हो जाते थे. कोतवाली थाना जयपुर में प्रकरण संख्या 97/2025 के अंतर्गत धारा 307 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के फलोदी, नाल और उत्तरलाई क्यों थे पाकिस्तान के निशाने पर?