Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं की रफ्तार थमने से प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. अधिकांश शहरों में पारा चढ़ने लगा है और न्यूनतम तापमान10 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और कोहरे का डबल अलर्ट जारी किया है.
जयपुर में बढ़ी गर्मी, नागौर सबसे ठंडा
सोमवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका नागौर रहा . यहां का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली का 30.2 डिग्री दर्ज किया गया.
शेखावाटी बादलों की आवाजाही
इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों में अलवर में 7.2°c, सिरोही में 8.1°c और बीकानेर में 9.2°c न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा बीकानेर, गंगानगर और शेखावाटी बेल्ट में बादलों की आवाजाही की वजह से धूप की तेजी में कमी देखी गई है.
राजस्थान मौसम अपडेट 19 जनवरी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 19, 2026
राज्य में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने तथा कुछ भागों में मावठ होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/WibN2D2JwZ
22 जनवरी से सक्रिय होगा 'मजबूत पश्चिमी विक्षोभ'
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 22 से 28 जनवरी के बीच दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दस्तक देने वाले हैं. जिसमें पहला दौर 22-24 जनवरी के दौरान असर देखने को मिलेगा. जिसके तहत जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में 22-23 जनवरी को इन इलाकों में मेघगर्जना और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश (मावठ) हो सकती है. वहीं जयपुर और भरतपुर संभाग में 23-24 जनवरी को इन क्षेत्रों में भी बादलों की आवाजाही और बारिश के आसार हैं. वही दूसरा दौर में 26-28 जनवरी के दौरान एक और मजबूत सिस्टम 26 जनवरी से सक्रिय होगा, जिससे पूरे सप्ताह बादलों की लुका-छिपी और बारिश का दौर जारी रहेगा.
बारिश के बाद फिर लौटेगी ठिठुरन
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 24-25 जनवरी को एक बार फिर मौसम शुष्क होगा, जिसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें; भाजपा के भीतर गुप्त खेल चला... डोटासरा ने दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा दावा