
Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें पुलिस ने गुड्डी नाम की एक महिला को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह महिला अश्लील वीडियो और कॉल के जरिए बुजुर्ग मोतीराम को ब्लैकमेल कर पहले ही 7-8 लाख रुपये ठग चुकी थी.
बुजुर्ग को बनाया निशाना
गुड्डी ने मोतीराम को फंसाने के लिए पहले उनसे 50 हजार रुपये की मांग की थी. डर और शर्मिंदगी के कारण मोतीराम ने शुरू में पैसे दे दिए, लेकिन जब मांग बढ़ती गई, तो उन्होंने हिम्मत दिखाई और गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और एक जाल बिछाया.
पुलिस की चतुराई से पकड़ी गई आरोपी
थाना प्रभारी संजय शर्मा की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें कांस्टेबल रामबिलास की सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने सुनियोजित तरीके से गुड्डी को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.
गिरफ्तार महिला की पहचान गुड्डी, पत्नी छोटू खा, निवासी थाना पीलवा, जिला डीडवाना-कुचामन के रूप में हुई. यह कार्रवाई अजमेर एसपी वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और आईपीएस अभिषेक के मार्गदर्शन में पूरी की गई.
बड़ा गिरोह होने की आशंका
पुलिस ने गुड्डी के खिलाफ आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि इसके पीछे एक बड़ा साइबर अपराध गिरोह हो सकता है. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
जनता से पुलिस की अपील
गांधीनगर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ब्लैकमेलिंग या साइबर ठगी के शिकार होने पर डरें नहीं. तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस का कहना है कि समय पर सूचना देने से ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है. इस कार्रवाई ने किशनगढ़ में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को और मजबूत किया है.