
Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन चोरी, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधी प्रदेश में बेखौफ होकर घूम रहे हैं. हाल ही एन ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने 2 चोरी के आरोप में 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है. मामला है कि अजमेर के रहने वाले दो लड़के तमिलनाडु के एक हैंडी क्राफ्ट व्यापारी की दुकान पर नौकरी कर करते थे. लेकिन 14 दिसंबर को उन्होंने उस हैंडीक्राफ्ट की दुकान से 55 लाख से ज्यादा रुपए चोरी कर लिए. इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ने अजमेर पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को पूरे पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दोनों दुकान में करते थे नौकरी
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु में धन लक्ष्मी हैंडीक्राफ्ट के मालिक निखिल गांधी ने 100 नंबर पर कॉल कर खुद की दुकान में चोरी होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. जिस पर तमिलनाडु पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हैंडीक्राफ्ट के मालिक निखिल गांधी ने तमिलनाडु पुलिस को बताया कि उसने अजमेर जिले के पिसागन गांव में रहने वाले दो लड़के जिनका नाम लक्ष्मण चौधरी उर्फ लक्की और राजेंद्र उर्फ राजू को अपनी दुकान पर नौकरी पर रखा था. साथ ही दोनों पर शक होने की नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी.

आरोपियों के पास से बरामद हुआ पैसा.
CCTV से हुआ दोनों का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने भी घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज देखे. जिसमें दुकान में काम करने वाले लड़के लक्ष्मण उर्फ लक्की और राजेंद्र उर्फ राजू तिजोरी का ताला तोड़कर नगद रकम का बैग लेते हुए नजर आए. तमिलनाडु पुलिस ने तुरंत अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से संपर्क किया. जिस पर एसपी ने अजमेर जिले की समस्त पुलिस को दोनों लड़कों को पकड़ने की दिशा निर्देश दिए.
आरोपी पैसों के साथ हुए गिरफ्तार
दोनों लड़कों को पकड़ने के लिए पुलिस ने संयुक्त टीम बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, टोल टैक्स ,मांगलियावास, पिसागंन में रवाना की और मुखबिर तंत्र मजबूत किए गए. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों लड़के एक बस जो मुंबई से अजमेर आ रही है, उसमें हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने लामाना चौराहे पर नाकाबंदी कर ब्यावर से अजमेर की तरफ आने वाली बसों को चेक किया. एक बस को रुकवा कर तलाशी ली तो दोनों बस में बैठे मिले.
जिनकी तलाशी लेने पर उनके बैग से चोरी गए रकम 55 लाख 85 हजार सो रुपए बरामद किए गए. मांगलियावास थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया. वहीं चोरों को पकड़े जाने की सूचना भी तमिलनाडु पुलिस को दी गई है.
यह भी पढ़ें- 35 लाख कैश जब्त, ब्यावर में पुलिस ने पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए 3 युवकों को दबोचा