विज्ञापन

बांसवाड़ा: प्रेम विवाह के पांच माह बाद पत्नी की हत्या, शव खेत में दफनाया; आरोपी पति गिरफ्तार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव उस को खेत में दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा: प्रेम विवाह के पांच माह बाद पत्नी की हत्या, शव खेत में दफनाया; आरोपी पति गिरफ्तार
बांसवाड़ा जिले में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव उस को खेत में दफना दिया.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के गिरनावट गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

प्रेम विवाह के बाद बढ़ा विवाद

घाटोल थाना प्रभारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने पांच महीने पहले विपाशा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों पहले उदयपुर में रह रहे थे और हाल ही में अपने गांव लौटे थे. गांव आने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई में विपाशा की मौत हो गई. 

शव छुपाने की साजिश

प्रदीप ने हत्या के बाद शव को एक रात तक घर में छिपाए रखा. अगले दिन उसने खेत में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. जब दो दिन तक विपाशा दिखाई नहीं दी, तो उसके पिता को शक हुआ. उन्होंने घाटोल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. 

पुलिस की सख्ती से खुला राज

पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रदीप को हिरासत में लिया. शुरू में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने हत्या और शव दफनाने की बात कबूल ली. पुलिस ने बताए गए स्थान पर खुदाई की, जहां से विपाशा का शव बरामद हुआ. शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर जमा हो गए. 

पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा

पुलिस ने शव को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा, जहां मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच जारी है. 

आरोपी गिरफ्तार, जांच तेज

प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस इस मामले की हर कड़ी को जोड़ रही है ताकि सच पूरी तरह सामने आ सके. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- विकसित राजस्थान की ओर बढ़ता कदम, नीति आयोग की 10 वीं बैठक में सीएम भजनलाल ने केंद्र से की विशेष मांगें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close