विज्ञापन

भरतपुर: नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, युवक अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की देता था धमकी; जांच में जुटी पुलिस 

राजस्थान के भरतपुर में 16 वर्षीय छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि एक युवक उसे अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. 

भरतपुर: नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, युवक अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की देता था धमकी; जांच में जुटी पुलिस 
राजस्थान के भरतपुर में एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अटल बंद थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना पर परिजनों का आरोप है कि एक युवक छात्रा को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार परेशान कर रहा था. इस दबाव के चलते छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया है. 

सुबह 4 बजे मिली दुखद खबर

घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह 4 बजे परिजन छात्रा के कमरे में पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनकी बेटी का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोतवाली थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसका मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी गई FIR में बताया कि उनकी बेटी स्कूल के दौरान एक युवक के संपर्क में आई थी. इस युवक ने कथित तौर पर छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे. इनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता था और मनमाने काम करवाने के लिए दबाव डालता था. परिजनों का कहना है कि लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है. छात्रा के पिता, जो सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

समाज में चिंता का माहौल

इस हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख का माहौल है. वहीं पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मदन दिलावर का सख्त फैसला, अश्लील और भ्रष्ट शिक्षकों और अधिकारियों के घर और परिवार को दी जाएगी करतूत की जानकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close