विज्ञापन

Rajasthan: डीडवाना में घर के मालिक को बंधक बना करीब 30 लाख कैश और जेवर की लूट, नौकर को भी चाकू से किया लहूलुहान

पीड़ित कमल कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे. घर पर वे और उनका नौकर ही था. तभी घर के पीछे से दो-तीन युवक घर में दाखिल हुए और चाकू दिखाकर मारपीट करने लगे.

Rajasthan: डीडवाना में घर के मालिक को बंधक बना करीब 30 लाख कैश और जेवर की लूट, नौकर को भी चाकू से किया लहूलुहान
घर के मालिक को बंधक बना करीब 30 लाख की लूट

Rajasthan News: डीडवाना जिले में चोर और लुटेरों के आंतक रुक नहीं रहे हैं. आए दिन चोर सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं. सूने मकानों में चोरी के अलावा लुटेरे चाकू की नोक पर लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. अब एक मामला नावां शहर से आया है, जहां एक घर में लूट के इरादे से घुसे नकाबपोश लुटेरों ने घर के मालिक को बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद लगभग 30 लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए. जब घर के नौकर ने विरोध जताया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने दो संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

कल रात हुई लूट की घटना

लूट की यह घटना नावां शहर के मुख्य बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर के पास की है. कल रात को करीब 10 बजे कमल कुमार के घर में नकाबपोश बदमाश घुस गए और उन्होंने चाकू की नोक पर मकान मालिक कमल कुमार से मारपीट कर बंधक बना लिया. इस दौरान घर में काम करने वाले युवक मुबारक अली ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया.

नकदी के साथ जेवर भी लूटे

मुबारक अली ने नकाबपोश लुटेरों से काफी देर तक संघर्ष किया. चाकू के हमले से उसके शरीर से काफी खून बह गया. लुटेरों ने मारपीट कर आलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे सोने- चांदी के जेवरात व लाखों रुपयों लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, करीब 25 से 30 लाख रुपये की नगदी व जेवरात की लूट हुई है.

दो संदिग्धों से पुलिस की पूछताछ

बाद में उन दोनों को बंधक बनाकर घर मे रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली. साथ ही घायल युवक को नावा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें- कोटा में फिर एक और छात्र ने किया सुसाइड, दिन का दूसरा तो इस महीने का छठा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close